Wednesday, October 12, 2011

:- हमारा नेता कैसा हो -:

Narayan Singh Dewal 


रानीवाड़ा एमएलए के लिए अबकि बार की गई रायशुमारी में पूर्व जिला
प्रमुख श्री नारायनसिंह देवल का नाम उभर कर आया है। जो कि क्षेत्र के 
लोगों के लिए निहायत ही खुशी की बात है। ईश्वर से कामना करते है कि 
देवल हजारों मतों से विजयी होकर विधानसभा में पहूंचे ताकि क्षेत्र का 
चहूंमुखी विकास करवा सके। इस कार्य को अंजाम देने में स्थानीय विधायक
देवड़ाजी ने भी देवल के साथ कदम से कदम मिलाकर मंजिल तक पहूंचने 
का विश्वास दिलाया है।